The Kapil Sharma Show: कृष्णा ने सुनील ग्रोवर कि शो मे वापसी पर दिया इशारा । कहा उन्हें फिरसे स्टेज पर परफॉर्म करते देखना हमारे लिये अच्छा अनुभव होगा

पिछले साल सितंबर मे सीजन शुरु होने से पहले आर्थिक मतभेदों के कारण कृष्णा शो से बाहर हो गए थे । बाद में उसे सुलझा लिया गया । और आपको बता दे कि हाल ही में कृष्णा अभिषेक कि वापसी हो गई हैं । सपना , धरम सिंह ऐसी अन्य भूमिकाओं में वह हमारा मनोरंजन करते नजर आएंगे।
कृष्णा ने सुनील ग्रोवर कि शो मे वापसी पर दिया इशारा
कृष्णा की वापसी पर Instant Bollywood द्वारा लिए गए इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक से पूछा गया कि, क्या सुनील ग्रोवर भी The Kapil Sharma Show में वापसी कर सकते है? कृष्णा ने कहा, “क्यों नहीं होगी ? वो उनके ऊपर है। वो बड़े कमाल के कलाकार है। सुनील का मैं बहुत बड़ा फैन हुं। सुनील बहुत अच्छा परफॉर्म करते है। मजा आएगा जब हम सब लोग स्टेज पर एक साथ होंगे एक दिन भगवान करे आए। I am being very positive and ऐसा होना चाहिए।”
कृष्णा की वापसी के बाद फैंस को उम्मीद है की सुनील ग्रोवर भी जल्द ही शो में वापसी करेंगे । शो में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की जोड़ी ने लोगो का बहुत मनोरंजन किया।
कपिल ने नशे की हालत में की थी सुनील के साथ बदतमीजी
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ऑस्ट्रेलिया में शो खत्म करके मुंबई वापस आते समय फ्लाइट में दोनो के बीच झगड़ा हुआ था। कहा जाता है की कपिल ने नशे की हालत में सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की थी और उनपर जूता फेंकने की भी बात की जाती है। और इसी वजह से मुंबई लौटने के बाद सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया था।
इसके बाद सुनील ग्रोवर को फिल्मों और वेब सीरीज में देखा गया । हाल ही में आई वेब सीरीज “United Kacche” मे उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया। इसी OTT शो के प्रमोशन के दौरान इंटरव्यू में इस बारे सुनील से पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि , मैं अपने काम में बिजी हूं और जो कर रहा हुं, उसका आनंद ले रहा हूं । मैं एक कलाकार के रूप में नए नए अनुभव ले रहा हुं और अभी नई चीजें एक्सप्लोर कर रहा हूं। मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं है। आए दिन सुनील ग्रोवर की The Kapil Sharma Show मे वापसी की खबरे इंटरनेट पर आती रहती है।
Also Read: Top 5 Horror Web Series: आपके रोंगटे खड़े कर देंगी ये 5 हॉरर वेब सीरीज, डर के साथ होगा मनोरंजन
Join our Telegram, Facebook page and Twitter for every update