Urfi javed outfits: उर्फी जावेद अपने अतरंगी और हॉट कपड़ो के लिए जानी जाती है. उनके अतरंगी कपड़े आए दिन चर्चा का विषय बन जाते है. वो हर बार एक ऐसी बोल्ड कपड़े पहनकर मीडिया के सामने आती है, जिसे देखने के बाद सभी हैरान हो जाते है. बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स उर्फी जावेद की कपड़ो को कई बार कॉपी करते हुए नजर आते है. पर आप में से काफी कम लोगो को ही पता होगा कि उर्फी जावेद की ज्यादातर ड्रेसेस हॉलीवुड एक्ट्रेसेज की कॉपी होती है. आज हम आपको ऐसे कपड़े दिखाएंगे जिन्हें उर्फी जावेद ने कॉपी करने की कोशिश की लेकिन हॉलीवुड एक्ट्रेसेज की सस्ती कॉपी बनके रह गई.

इस तस्वीर को लेकर उर्फी जावेद काफी चर्चा में आई थी. तस्वीर में आप देख सकते उर्फी जावेद हॉलीवुड की सिंगर एश्ले रॉबर्ट जैसी ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है. एश्ले रॉबर्ट ड्रेस को कॉपी करने कोशिश की लेकिन एश्ले की ड्रेस के क्वालिटी को वो कॉपी नही कर सकी.

उर्फी ने ये लुक पिछले साल अपने बर्थडे पे हॉलीवुड एक्ट्रेस कार्डी बी से कॉपी किया था. जब इसकी पोल खुली तब उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी ट्रॉल हुई थी.

तस्वीर में दिख रही उर्फी जावेद की ये अजीब से ड्रेस हॉलीवुड एक्ट्रेस केंडल जेनर (kendall jenner) से कॉपी किया था. इस लुक के चलते वो काफी ट्रोल हुई थी. उर्फी की एक साइड की पेंट वाले लुक ने लोगो को हैरत में डाल दिया था.

उर्फी ने हॉलीवुड एक्ट्रेस जेंडेया की चेन ड्रेस का डिजाइन कॉपी किया था, जेंडेया ने जिस तरह बहुत सारी चेन से बना टॉप पहना है उसी तरह उर्फी ने गले में जंजीरे बांध ली थी.

उर्फी जावेद ने जेंडेया की एक और आउटफिट कॉपी किया था. उर्फी जावेद की ये ड्रेस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. ये ड्रेस हॉलीवुड एक्ट्रेस जेंडेया की ड्रेस की कॉपी लग रही है लेकिन ड्रेस में उर्फी जेंडेया जैसी क्लासी नही लग रही.
Also Read: Top 5 Horror Web Series: आपके रोंगटे खड़े कर देंगी ये 5 हॉरर वेब सीरीज, डर के साथ होगा मनोरंजन
Join our Telegram, Facebook page and Twitter for every update