आज हम आपको बताएंगे ऐसी टॉप 5 हॉरर वेबसीरीज (Top 5 Horror Web series) जिन्हे देखकर आप सच में डर जायेंगे। तो अगर आप हॉरर वेबसीरीज देखने के बहुत बड़े शौकीन है, तो ये टॉप 5 वेबसीरिज (Top 5 Horror Web series) जरूर देखें।

ओटीटी की दुनिया एंटरटेनमेंट का एक ऐसा खजाना है, जिसमें से हम अपना मनपसंद कंटेंट चुन सकते है।ओटीटी पर हर रोज कुछ न कुछ नया, इंटरेस्टिंग और मजेदार कंटेंट रिलीज हो रहा है । इसी कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलैरिटी दिन भर दिन बढ़ती जा रही है। ओटीटी पर इमोशनल, रोमांटिक , एडवेंचर के साथ हॉरर वेबसीरीज का भी कुछ अलग ही जबरदस्त जलवा है।
खास तौर पर ज्यादा तर लोग हमारी इंडियन हॉरर वेबसीरीज देखना पसंद करते है। तो ऐसे में हम आपको ऐसी टॉप 5 हॉरर वेबसीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें देखकर आप सच में डर जायेंगे । तो अगर आप सच में हॉरर वेबससिरीज के शौकीन है तो ये टॉप 5 हॉरर वेबसीरीज अपनी फेवरेट प्लेलिस्ट में जरूर ऐड करे।
Top 5 Horror Web series
परछाई (Parchhayee)
रस्किन बॉन्ड की कहानियों से हर कोई शक्स वाकिफ है। बच्चो के तो ये फेवरेट ऑथर है। इन्ही की हॉरर स्टोरीज पर बेस्ड “परछाई” ( parchhayee : Ghost series by Ruskin bond ) यह वेबसेरिज है। इसमें रास्किन बॉन्ड की 12 कहानियों को दर्शाया गया है । इस वेबसेरिज में रहस्य के साथ रोमांच भी दिखाया गया है। इस हॉरर वेबसेरीज को आप “झी 5” पर देख सकते है।
घोल (Ghoul)
घोल नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय हॉरर सिरीज है। घुल मिलिट्री इंटेरोगेशन पर आधारित हॉरर सीरीज है। इस सिरीज में दर्शाया गया है की मिलिट्री द्वारा पकड़े गए खूंखार आतंकवादियों कैद करके रखा जाता है। इन आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान कुछ अजब सी और असामान्य घटनाएं होती है।”घुल” की मुख्य भूमिका में राधिका आप्टे “निदा रहीम” नामक आर्मी ऑफिसर के किरदार में है।
साथ ही में “कर्नल डकुना”(मानव कौल )एक सीनियर आर्मी ऑफिसर और (महेश बलराज) खूंखार आतंकवादी “अली सय्यद” के किरदार में है। रिमोट सैन्य पुछताछ केंद्र(Remote Military Interrogation Centre) में अली सैयद से पुछताछ के दौरान कुछ ऐसे रहस्य का खुलासा होता है जिससे सभी लोग दंग रह जाते है। हॉरर मसाले से भरपूर “घोल” वेबसेरीज आप जरूर पसंद करेंगे।
भ्रम (Bhram)
भ्रम साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेबसेरिज है। इसमें थ्रिलर के साथ हॉरर का भी तड़का लगा हुआ है। इसमें कल्कि एक पोस्ट टर्मेटिक स्ट्रेस डिस-ऑर्डर (Post-traumatic Stress Disorder-PTSD) से पीड़ित लड़की के किरदार में है। इस वेबसेरीज की स्टोरी कुछ ऐसी है की कल्कि को भूत नजर आता है , और लोग उसे भ्रम बताते है। इस वेबसेरीज में कल्कि के अलावा संजय सुरी, भूमिका चावला और एजाज खान भी लीड रोल में है। इस रहस्यमयी “भ्रम” वेबसेरिज को आप “झी 5” पर देख सकते है। घुल के बाद यह भी एक शानदार डार्क हॉरर थ्रिलर वेबसीरीज है।
टाइपराइटर (Typewriter)
यह एक हंटेड वेबसेरीज है । एक मित्रो का ग्रुप अपने पहले मिशन के लिए अपने पड़ोस में एक पुराने प्रेतवाधित विला में भूत की तलाश करने का निर्णय लेते हैं। यह विला पहले हुए रहस्यमयी मौत के कारण हंटेड बन चुका है। वो लोग भूत की खोज करते उससे पहले एक नया परिवार आ जाता है, तो घर के दबे हुए रहस्य फिर से उभर आते हैं। और आखिर में जो होता है उसे एंड बहोत ही इंटरेस्टिंग बनता है टाइपराइटर के पांचों एपिसोड बिंज वॉचिंग के लिए मजबूर करते है।
गहराइयां (Gahraiyaan)
ये एक हॉरर ड्रामा है,जिसमें एक सर्जन और रिसर्चर के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है। इस वेबसेरिज में रैना मालिक (संजीदा शेख) एक 26 साल की सर्जन है।किन्हीं मजबुरीयोंके कारण उसे अपने प्रोफेशन को छोड़के बेंगलुरु से मुंबई में शिफ्ट होना पड़ता है। लेकिन फ्लेट में कुछ डरावने हादसे होते है। उसके दोस्त उसे भ्रम बताते है. उसके अतीत सी जुड़ी कुछ बाते उसे परेशान करती है। हॉरर और रहस्य से भरी यह वेबसेरिज जरूर देखें।
Join our Telegram, Facebook page and Twitter for every update