Sushant Singh Rajput Case Update: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को १४ जून २०२० को अपने बांद्रा अपार्टमेंट में फांसी पर लटका पाया गया था। तबसे उनके फैंस न्याय की मांग कर रहे है और वो इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलाते आ रहे है। आपको बता दे की हाल ही में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई। तभी उनके फैंस ने उनकी यादें साझा करते हुए सवाल किए की सीबीआई क्यों इस केस में कोई नया खुलासा नहीं कर पा रही है।
मुंबई पुलिस जो इस मामले की जांच कर रही थी, उसे इस मामले में कुछ गड़बड़ी नहीं मिली। लेकिन अभिनेता के परिवार वालों और प्रशंसकोंने बेईमानी का संदेह जताते हुए इस मामले की जांच सीबीआई को देनी की मांग की । और इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई।

सीबीआई ने बताया सुशांत सिंह राजपूत के केस में क्यूं हो रही है देरी
आखिरकार तीन साल बाद सीबीआई ने इस मामले पर नया अपडेट शेयर किया है। “हिंदुस्तान टाइम्स” की रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी ने साल 2021 में कैलिफोर्निया स्थित Google और Facebook के हेडक्वॉर्टर को एक फॉर्मल रिक्वेस्ट भेजा था। इस रिक्वेस्ट में अभिनेता के डिलीट किए गए सारे चैट, ईमेल और पोस्ट से जुड़ी जानकारियां मांगी गई थी ताकि इस घटना की कहानी के पीछे की वजहों की छानबीन की जा सके।
रिर्पोट के अनुसार एक सीबीआई अधिकारी ने बताया की,”हम अब भी टेक्निकल सबूतों के लिए अमेरिका की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, जो कि हमे इस केस में अंतिम नतीजे पर पहुंचने में मदद मिलेगी । इसी वजह से यह केस अटका हुआ है। लेकिन सुशांत के परिवार के वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने इस तकनीकी सबूतों कोई जानकारी नहीं ऐसा कहते हुए कहा की, “सीबीआई इस केस को धीमी मौत देने की कोशिश कर रहा है।”
सुशांत के केस पर बोले उपमुख्यमंत्री
हाल ही में रिपब्लिक भारत को दिए गए इन्टरव्यू में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “जब लोगों ने कहा कि इस मामले में हमारे पास ये सारे सबूत हैं, तब हमने कहा कि सबूत जमा कीजिए आपके सबूत के तथ्यता की जांच करेंगे। अगर सबूत सही होगा तो हम आगे बढ़ेंगे। जिन लोगों ने जो भी दावा किया है उन लोगों को हमने बुलाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कुछ सबूत रिकॉर्ड किए गए हैं और कुछ पर अभी काम चल रहा है।”
Also Read: Netflix: The Witcher से लेकर Extraction 2 तक इन 5 सीरीज और मूवीज को देख के बनाये वीकेंड को शानदार
Join our Telegram, Facebook page and Twitter for every update