जुलाई महीने की शुरुवात हो चुकी है। जुलाई 2023 का महीना कई दिलचस्प ओटीटी रिलीज से भरा हुआ है। आपको बता दे की जुलाई का महीना आपको एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट की बरसात होने वाली है। मनोरंजन प्रेमियों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रोमांचक कंटेंट से भरा पड़ा है।
कई अहम और चर्चित स्टार कास्ट वाली हिंदी फिल्में जुलाई में ओटीटी पर रिलीज होंगी। इनमें बवाल, ब्लाइंड और तरला जैसे मूवीज शामिल है। बवाल में वरुण धवन और जान्हवी कपूर पहली बार ऑन स्क्रीन साथ नजर आएंगे। वही ब्लाइंड से सोनम कपूर एक्टिंग में वापसी कर रही है।
साथ ही में नीयत और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ही ऐसी फिल्में हैं, जिनका सिनेमाघरों में रिलीज होने का ऐलान किया गया है। हिंदी मूवीज के अलावा अंग्रजी, साउथ, भोजपुरी अन्य भाषाओं की भी मूवीज रिलीज होने जा रही।
नजर डालें
बवाल (Bawaal)

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित”बवाल”इस फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर को लीड रोल में है। वह पति-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म २१ जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। खबरों की माने तो यह फिल्म सिनेमाघरों में हो रिलीज़ होने वाली थी लेकिन बाजार हालत देखते हुए इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया गया।
ब्लाइंड (Blind)

यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन शोम मखीजा ने किया है। यह फिल्म ब्लाइंड इसी नाम से कोरियन मूवी का रीमेक है। इसमें सोनम कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।इस फिल्म में सोनम कपूर अंधे पुलिस अफसर के किरदार में है।जियो सिनेमा पर ७ जुलाई को इस फिल्म का प्रीमियर किया गया।
बेबीलोन (Babylon)

बेबीलोन हॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है ,५ जुलाई को प्राईम वीडियो पर इसका प्रीमियर किया गया। जिसे डेमियन चेज़ेल द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। इसमें ब्रैड पिट , मार्गोट रोबी , डिएगो कैल्वा , जीन स्मार्ट , जोवन एडेपो और ली जून ली जैसे कलाकार शामिल है।
ये भी पढ़े: Netflix: The Witcher से लेकर Extraction 2 तक इन 5 सीरीज और मूवीज को देख के बनाये वीकेंड को शानदार
तरला (Tarla)

हुमा कुरैशी की यह फिल्म ७ जुलाई को ज़ी5 पर रिलीज हो चुकी है।इस फिल्म का निर्देशन पीयूष गुप्ता ने किया है।फिल्म में शारिब हाशमी, तरला के पति के रोल में हैं।
फरहाना
हालाकि यह फ़िल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर ७ जुलाई को रिलीज की गई है। यह एक तमिल फिल्म है , इसमें ऐश्वर्या राजेश द्वारा अभिनीत एक मुस्लिम लड़की के संघर्ष को दर्शाया गया है।
सजन रे झूठ मत बोलो (Sajan Re Jhoot Mat Bolo)

प्रेमांशु सिंह निर्देशित सजन रे झूठ मत बोलो यह रोमांटिक कॉमेडी भोजपुरी फिल्म है। इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और हर्षिका पूनाचा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। एक जुलाई को जिओ सिनेमा पर भोजपुरी फिल्म सजन रे झूठ मत बोलो आ चुकी है। यह जिओ स्टूडियोज की फिल्म है जिसका निर्माण ज्योति देशपांडे, अभय सिन्हा और टीनू वर्मा ने किया है।
गुड नाईट (Good Night)

तमिल कॉमेडी ड्रामा फिल्म गुड नाइट ३ जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ गयी है। इस फिल्म का निर्देशन विनायक चंद्रशेखरन किया है। जिसमे मणिकंदन, मीता रघुनाथ और रमेश ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।
वन अप (1Up)

वन अप 7 जुलाई को लायंसगेट प्ले पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जो तानों से तंग आकर वीडियो गेम के शौकीनों का गैंग बनाती है। इस फिल्म के निर्देशक कायली न्यूमैन है। इस के अलावा फिल्म में रुबी रोज, टेलर जखार पेरेज आदि मुख्य भूमिका में हैं।
हाई हिट (High Heat)

हाई हीट यह कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म १४ जुलाई को लायंसगेट प्ले पर रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है की,एक एक्स केजीबी ऑपरेटिव का रेस्टॉरेंट को लोकल माफिया जला डालता है। ओल्गा कुरीलेन्को और डॉन जॉनसन परफेक्ट अंडरकवर कपल हैं, जो माफिया को सबक सिखाने के लिए दोनों मिशन पर निकलते हैं।
इश्क-ए-नादां (Ishq-E-Nadaan)

सुदीप निगम द्वारा लिखित और अभिषेक घोष द्वारा निर्देशित इश्क-ए-नादां फिल्म 14 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। और साथ ही में इस फिल्म में नीना गुप्ता, लारा दत्त, मोहित रैना, श्रिया पिलगांवकर और सुहेल नय्यर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
आइबी 71 (IB 71)

माना की यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर विद्युत जाम्वाल की आइबी 71 ७ जुलाई को स्ट्रीम की गई है। आइबी 71 यह एक पीरियड फिल्म है, जिसमें भारत-पाक युद्ध के दौरान एक अहम घटना को दिखाया गया है। अनुपम खेर भी फिल्म आईबी 71में एक खास किरदार में दिखेंगे।
पोप्स एक्सोरसिस्ट (POPE’s EXORCIST)

यह एक हॉरर मूवी है , जो अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर द पोप्स एक्सोरसिस्ट 7 जुलाई को रिलीज हो चुकी है।यह फिल्म फादर गैब्रिएल अमोर्थ की 1990 की किताब एन एक्सोरसिस्ट टेल्स हिज स्टोरी और 1992 की किताब एन एक्सोरसिस्ट- मोर स्टोरीज पर आधारित है। रसल क्रो, लॉरेस मार्सडेन, एलेक्स एसोई और कैरी मुनरो इस फिल्म मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
बर्ड बॉक्स बार्सिलोना (Bird Box Barcelona)

यह 2018 में आयी बर्ड बॉक्स का स्पिन ऑफ सीक्वल है। यह एपॉकैलिप्स जॉनर की फिल्म है, जिसमें कुछ अजीब प्राणियों की वजह से दुनिया खत्म होने की कगार पर है। एक पिता अपनी बेटी और दूसरे लोगों के साथ सुरक्षित जगह की ओर निकलता है। सभी की आंखों पर पट्टी बंधी है। पट्टी खोलने का मतलब है मौत। यह रोचक फिल्म बर्ड बॉक्स बार्सिलोना 14 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
ब्लैक लोटस (Black Lotus)

इस फिल्म में एक सोल्जर की कहानी है, जो बेहद संजीदा हालात में फंस जाता है, जब उसे पता चलता है कि उसके स्वर्गवासी दोस्त की बेटी का अपहरण हो गया है। उसे छुड़ाने के लिए वो ऐसे मिशन पर निकलता है, जिसमें वापसी लगभग असंभव होगी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म लायंसगेट प्ले पर 21 जुलाई को रिलीज होगी।
दे क्लोन्ड टायरोन (They Cloned Tyrone)

दे क्लोन्ड टायरोन यह साइंस फिक्शन कॉमेडी फिल्म है । यह फिल्म 21 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन जुएल टेलर ने किया है । फिल्म में जॉन बोएगा, टेयोनाह पैरिस और जैमी फॉक्स मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
रैथ ऑफ मैन (Wrath Of Man)

रैथ ऑफ मैन यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और भोजपुरी में लायंसगेट प्ले पर 28 जुलाई को रिलीज की जा रही है। फिल्म में जेसन स्टैथम कैश ट्रक के ड्राइवर के रोल में हैं। यह एक रिवेंज स्टोरी है। एक पिता अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए चोरों के पीछे पड़ जाता है
Join our Telegram, Facebook page and Twitter for every update