Drishyam 2 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म “दृश्यम 2” ने 28 वे दिन यानी रिलीज के चौथे हफ्ते भी जबरदस्त कमाई करने में कामयाब रही है।

Drishyam 2 Box Office Collection
कोरोना महामारी के बाद जहा बॉलीवुड की फिल्में पहले हफ्ते में ही खुद को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है, दृश्यम 2 (Drishyam 2) चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखते हुए 18 करोड़ की कमाई की और फिल्म ने अब तक 215 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सिनेमाघरों में प्रतिस्पर्धा की कमी होने के कारण अजय देवगन की फिल्म को बॉक्स आफिस पे टीके रहने में काफी मदत मिली है, हालाकि भेड़िया और एन एक्शन हीरो जैसे फिल्म पिछले सप्ताह रिलीज हुई पर इसका अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) पर कोई ज्यादा असर नही देखने को मिला।
पहला सप्ताह – 1,02,37,00,000
दूसरा सप्ताह – 57,16,00,000
तीसरा सप्ताह – 31,77,00,000
चौथा सप्ताह – 18,25,00,000 लगभग
कुल – 2,09,55,00,000 लगभग
अब देखना ये है की इस साल की हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर के सामने दृश्यम 2 (Drishyam 2) की किस तरह प्रदर्शन करती है क्या ये फिल्म 225 – 230 करोड़ की लाइफटाइम कमाई कर पाएगी या नही।
Also Read: Bold Actress: या अभिनेत्रीचे बोल्ड सीन्स पाहून फुटला घाम, दार बंद करूनच पहा ही वेबसिरीज !
दृश्यम 2 के बारे में
अभिषेक पाठक निर्देशित और अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर, नेहा जोशी, कमलेश सावंत और योगेश सोमन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) ब्लॉकबस्टर साबित हुई है । ये फिल्म 2021 की मलयालम फिल्म दृश्यम 2 पर आधारित है और 2015 में रिलीज हुई दृश्यम का दूसरा पार्ट