ओटीटी की दुनिया एंटरटेनमेंट का एक ऐसा खजाना है, जिसमें से हम अपना मनपसंद कंटेंट चुन सकते है।ओटीटी पर हर रोज कुछ न कुछ नया, इंटरेस्टिंग और मजेदार कंटेंट रिलीज हो रहा है । इसी कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलैरिटी दिन भर दिन बढ़ती जा रही है। ओटीटी पर इमोशनल, रोमांटिक , एडवेंचर के साथ हॉरर वेबसीरीज का भी कुछ अलग ही जबरदस्त जलवा है।

Top 5 Horror Web Series

रस्किन बॉन्ड की हॉरर स्टोरीज पर बेस्ड "परछाई" यह वेबसेरिज है। इसमें रास्किन बॉन्ड की 12 कहानियों को दर्शाया गया है । इस वेबसेरिज में रहस्य के साथ रोमांच भी दिखाया गया है। इस हॉरर वेबसेरीज को आप "झी 5" पर देख सकते है।

Parchhayee

ये एक हॉरर ड्रामा है,जिसमें एक सर्जन और रिसर्चर के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है। इस वेबसेरिज में रैना मालिक (संजीदा शेख) एक 26 साल की सर्जन है।किन्हीं मजबुरीयोंके कारण उसे अपने प्रोफेशन को छोड़के बेंगलुरु से मुंबई में शिफ्ट होना पड़ता है। लेकिन फ्लेट में कुछ डरावने हादसे होते है। उसके दोस्त उसे भ्रम बताते है. उसके अतीत सी जुड़ी कुछ बाते उसे परेशान करती है। हॉरर और रहस्य से भरी यह वेबसेरिज जरूर देखें।

Gehraiyaan

भ्रम साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेबसेरिज है इसमें थ्रिलर के साथ हॉरर का भी तड़का लगा हुआ है। इसमें कल्कि एक पोस्ट टर्मेटिक स्ट्रेस डिस-ऑर्डर से पीड़ित लड़की के किरदार में है इस वेबसेरीज की स्टोरी कुछ ऐसी है की कल्कि को भूत नजर आता है

Bhram

एक मित्रो का ग्रुप अपने पहले मिशन के लिए अपने पड़ोस में एक पुराने प्रेतवाधित विला में भूत की तलाश करने का निर्णय लेते हैं. यह विला पहले हुए रहस्यमयी मौत के कारण हंटेड बन चुका है. वो लोग भूत की खोज करते उससे पहले एक नया परिवार आ जाता है, तो घर के दबे हुए रहस्य फिर से उभर आते हैं

Typewriter

घोल नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय हॉरर सिरीज है। घुल मिलिट्री इंटेरोगेशन पर आधारित हॉरर सीरीज है। इस सिरीज में दर्शाया गया है की मिलिट्री द्वारा पकड़े गए खूंखार आतंकवादियों कैद करके रखा जाता है। इन आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान कुछ अजब सी और असामान्य घटनाएं होती है।"घुल" की मुख्य भूमिका में राधिका आप्टे "निदा रहीम" नामक आर्मी ऑफिसर के किरदार में है।

Ghoul

साथ ही में "कर्नल डकुना"(मानव कौल )एक सीनियर आर्मी ऑफिसर और (महेश बलराज) खूंखार आतंकवादी "अली सय्यद" के किरदार में है। रिमोट सैन्य पुछताछ केंद्र(Remote Military Interrogation Centre) में अली सैयद से पुछताछ के दौरान कुछ ऐसे रहस्य का खुलासा होता है जिससे सभी लोग दंग रह जाते है। हॉरर मसाले से भरपूर "घोल" वेबसेरीज आप जरूर पसंद करेंगे।

Ghoul

इस आर्टिकल में बताई गई सारी मूवीस अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है और इनमे से कई फ़िल्म को आप Marathiwood पर फ्री में भी डाऊनलोड कर सकते हैं.

Download करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लीक करे